सरकारी कर्मचारियों को दिवाली की सौगात: CGHS दरों में बड़ा बदलाव, 13 अक्टूबर से लागू होंगी नई रेट
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले एक और बड़ी खुशखबरी दी है. Dearness Allowance (DA) बढ़ाने के बाद अब सरकार ने सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) में बड़े सुधारों का ऐलान किया है. इस बदलाव से सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा. नए फैसले के तहत, CGHS के तहत आने वाली लगभग 2,000 से अधिक मेडिकल प्रोसीजर्स की दरों में संशोधन किया गया है. इसमें सर्जरी, टेस्ट, डायग्नोस्टिक और हॉस्पिटल ट्रीटमेंट की नई दरें तय की गई हैं, जिससे निजी और पैनल हॉस्पिटल्स में इलाज का खर्च अब अधिक पारदर्शी और न्यायसंगत होगा. सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये नई दरें 13 अक्टूबर 2025 से देशभर में लागू होंगी. जानकारों का कहना है कि यह कदम हेल्थकेयर सर्विसेज की गुणवत्ता बढ़ाने और कर्मचारियों को वित्तीय राहत देने की दिशा में बड़ा कदम है.