NPS Upgrade: रिटायरमेंट प्लानिंग में बदलाव, 80% तक निकासी और अल्टरनेटिव एसेट्स में निवेश की आजादी

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बड़ा बदलाव किया गया है, जिससे निवेशकों को अब और ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी. नया Multiple Scheme Framework निजी क्षेत्र, स्व-नियोजित और डिजिटल वर्कर्स के लिए खास तौर पर अहम है. इसके तहत एक ही PAN पर कई स्कीम्स चुनने की सुविधा मिलेगी. यानी निवेशक अब इक्विटी, बॉन्ड्स, गोल्ड और अल्टरनेटिव एसेट्स का मिक्स बनाकर बेहतर पोर्टफोलियो तैयार कर सकेंगे. सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब निवेशक मैच्योरिटी पर 60% की जगह 80% तक लंपसम विदड्रॉअल कर पाएंगे, जबकि बाकी 20% से एन्युइटी खरीदना जरूरी होगा. इससे रिटायरमेंट पर तुरंत कैश की जरूरत पूरी करना आसान हो जाएगा. यह सुधार खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पेंशन निवेश में विविधता चाहते हैं और डिजिटल इकोनॉमी के साथ काम कर रहे हैं. NPS अब केवल सरकारी कर्मचारियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हर तरह के वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर रिटायरमेंट प्लानिंग का विकल्प बन रहा है. इस बदलाव से NPS न केवल आकर्षक बल्कि अधिक प्रतिस्पर्धी भी हो गया है.