Companynama: Suzlon में हुआ खेल, एक झटके में ₹90 पार जाएगा शेयर?

Companynama के इस एपिसोड में शेयर बाजार की कई बड़ी कंपनियों में चल रही अहम हलचलों पर विस्तार से चर्चा की गई है. सबसे ज्यादा फोकस Suzlon Energy पर है, जहां टॉप लेवल पर हुए एक बड़े इस्तीफे ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. बाजार में यह सवाल उठ रहा है कि क्या Suzlon का शेयर एक झटके में 90 रुपये के पार जा सकता है या इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. वहीं Vodafone Idea के शेयर में एक ही दिन में आई करीब 15 फीसदी की गिरावट के पीछे की वजहें भी समझाई गई हैं.

Devyani International और Sapphire Foods के संभावित मर्जर को लेकर यह विश्लेषण किया गया है कि इससे किस कंपनी को ज्यादा फायदा मिल सकता है. ITC के शेयर का 3 साल के निचले स्तर तक पहुंचना, Orient Technologies में 20 फीसदी अपर सर्किट, और Mukesh Ambani के AI manifesto का Reliance Industries के लिए क्या महत्व है, इस पर भी चर्चा है. इसके अलावा Titan, Coforge, Honasa Consumer, Cupid, HDB Financial और अन्य शेयरों से जुड़ी बड़ी खबरों का पूरा अपडेट दिया गया है.