F&O: कहां मिलेगा ‘कमाई का वायदा’?

30 अप्रैल दोपहर 12 बजे प्रसारित हुए F&O लाइव शो में सुस्त बाजार के बीच निवेश की संभावनाओं पर गहराई से चर्चा की गई. मार्केट में चल रही मंदी, सीमित मूवमेंट और कमजोर संकेतों के बीच यह सवाल अहम था कि किस स्ट्रैटेजी से ट्रेडर्स को फायदा हो सकता है? Q4 नतीजों के बीच किन सेक्टर्स में ट्रेंड बदल सकता है और किस F&O सेगमेंट में कमाई का मौका है. शो के गेस्ट रहे sharadmishra.com के Promoter और CIO शरद मिश्रा, जिन्होंने Nifty, Bank Nifty और Nifty IT पर तकनीकी स्तरों के आधार पर साफ-सुथरी रणनीति पेश की.

दर्शकों के लाइव सवालों के जवाब भी दिए गए, जो व्हाट्सएप नंबर 9311121874 के जरिए भेजे गए थे. अगर आपने शो मिस कर दिया हो, तो चिंता न करें—आप इस विश्लेषण को दोबारा देख सकते हैं और जान सकते हैं कि किन स्टॉक्स और ऑप्शंस में ट्रेडिंग करके आप मंदी में भी मुनाफा कमा सकते हैं. शेयर बाजार में निवेशकों और डे ट्रेडर्स के लिए यह शो बेहतर साबित हो सकता है.