बाजार की गिरावट में भी इन स्टॉक्स पर मेहरबान हैं FIIs –जानिए क्यों!

बाजार की गिरावट में जहां FIIs लगातार बिकवाली कर रहे थे. वहीं कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिनमें FIIs का इन्वेस्ट फ्लो उल्टी दिशा में बह रहा था. बड़े स्तर पर जहां FIIs इंडियन मार्केट से पैसा निकाल रहे थे वहीं कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में जमकर पैसा लगा रहे थे. जिस तरह से FIIs इन स्टॉक्स में पैसा लगा रहे हैं उससे लगता है कि इन स्टॉक्स में आगे तगड़े रिटर्न देने की गुंजाइश है. आम निवेशक भी अक्सर बड़े इन्वेस्टर या FIIs को फॉलो करते हैं तो यहां हम आपको उन स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे, जिनमें FIIs लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है. किन स्टॉक्स पर दांव खेल रहे हैं FIIs? क्यों FIIs कर रहे हैं इन स्टॉक्स में निवेश? यह सब हम आपको इस वीडियो में बताने वाले हैं.

भले ही FIIs ने पिछले 9 दिनों में 34,940 करोड़ की खरीदारी इंडियन स्टॉक्स मार्केट में की है, लेकिन 2025 के शुरुआती तीन महीनों में FIIs शुद्ध बिकवाल बने रहे है और FIIs ने भारतीय स्टॉक मार्केट से 1,16,574 करोड़ रुपए निकाले. इस महीने 21 अप्रैल तक FIIs ने 18,786 करोड़ रुपए के स्टॉक्स बेचे हैं. साल 2025 के पहले तीन महीने बाजार का सेंटीमेंट निगेटिव ही बना रहा. लेकिन इस दौरान भी FIIs कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव खेल रहे थे. इन कंपनियों के स्टॉक्स में FY25 की चौथी तिमाही में जबरदस्त FIIs इनफ्लो देखने को मिला है.