घाटे के बाद भी डिविडेंड देगी ये कंपनी, विजय केडिया के पास हैं लाखों शेयर!
आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो घाटे के बावजूद इन्वेस्टर्स को हर Share पर ढाई रुपए का Stock Dividend देने जा रही है. Tejas Networks Tata Group की एक मजबूत कंपनी है और इसमें Ace Investor Vijay Kedia का जबरदस्त भरोसा भी है. तो वीडियो की शुरुआत करते हैं और आपको डिटेल में बताते हैं कि आखिर Tejas Networks को कितना घाटा हुआ है? पिछले पांच साल में Tejas Networks Limited की परफॉर्मेंस कैसी रही है और Vijay Kedia के पास कंपनी की कितनी हिस्सेदारी है.
तेजस नेटवर्क्स के शेयर की कीमत में 15 फीसदी से अधिक की गिरावट आई, कंपनी ने अपने Q4 परिणामों की घोषणा की, जिसमें शुद्ध घाटा दर्ज किया गया। बीएसई पर तेजस नेटवर्क्स के शेयर 15.55% तक गिरकर ₹726.10 प्रति शेयर पर आ गए. तेजस नेटवर्क्स ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 71.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 146.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.