Jio के दमदार नतीजे, अब क्या Airtel, Vi की मुश्किलें बढ़ेगी!

भारतीय शेयर बाजार का माहौल फिलहाल गर्म है. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी रैली देखी गई. ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) का नतीजा भी जारी कर दिया जो उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन दिखा रहा है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (मालिकों के हिस्से का मुनाफा) सालाना आधार पर 2.4 फीसदी बढ़कर ₹19,407 करोड़ पहुंच गया. इस मजबूत नतीजे में रिटेल और टेलीकॉम जैसे उपभोक्ता केंद्रित बिजनेस की बड़ी भूमिका रही, जबकि ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) सेगमेंट पर दबाव बना रहा. रिलायंस जियो का संचालन करने वाली जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने भी शानदार नतीजे दर्ज किए. जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में जियो का नेट प्रॉफिट 25.7 फीसदी बढ़कर ₹7,022 करोड़ पहुंच गया. जियो के मुनाफे में यह बढ़ोतरी खासतौर पर जुलाई 2024 में टेलीकॉम टैरिफ बढ़ाए जाने का नतीजा रही, जिससे कंपनी की आय में मजबूती आई. कुल मिलाकर, रिलायंस का उपभोक्ता बिजनेस मजबूती से आगे बढ़ रहा है, जबकि पारंपरिक कारोबार O2C में चुनौतियां बनी हुई हैं. आइए विस्तार में पूरी कहानी को समझते हैं और जानते हैं कि दमदार नतीजों का असर दूसरे टेलीकॉम कंपनियों पर कैसे पड़ेगा.