Adani Greens, IOC, BPCL, JSW Infra के शेयरों में क्यों करें फोकस?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए बड़े कदम उठा रही है. हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार रोक दिया और सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. भारत-पाक टेंशन के मार्केट के लिए क्या हैं मायने? FIIs फ्लो कैसे करेगा मार्केट पर असर? ट्रेड डील और टैरिफ कैसे बदलेगा मार्केट का सेंटीमेंट? किन कंपनियों के नतीजों पर करें फोकस? ऐसे में आइए जानते है कि इसका असर शेयर बाजार पर कैसे पड़ता है. पिछले हफ्ते बाजार में तेजी देखने को मिली. निफ्टी इंडेक्स 0.79% बढ़ा, जबकि सेंसेक्स में 0.84% की बढ़ोतरी हुई. मिडकैप 100 इंडेक्स 1.73% ऊपर गया, और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.83% का उछाल आया. सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी आईटी में देखी गई, जो 6.77% बढ़ा. वहीं, बैंक इंडेक्स भी 0.80% की बढ़त के साथ आगे रहा. जानने के लिए देखिए ये वीडियो…