इन 3 डिफेंस स्टॉक्स पर विदेशी निवेशक फिदा, 6.23% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; 5 साल में दिया 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

डिफेंस कंपनियां बड़े ऑर्डर हासिल कर रही हैं और उनकी कमाई भी लगातार बढ़ रही है. इस वजह से विदेशी निवेशक (FIIs) इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. यह दर्शाता है कि उन्हें इस क्षेत्र की भविष्य की संभावनाओं पर भरोसा है. आइए, तीन ऐसी रक्षा कंपनियों के बारे में जानते हैं, जिनमें विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

डिफेंस स्टॉक Image Credit: money9live.com

Top 3 Best Defence stocks: भारत सरकार का मेक इन इंडिया अभियान ने डिफेंस सेक्टर को काफी मजबूती दी है. डिफेंस कंपनियां बड़े ऑर्डर हासिल कर रही हैं और उनकी कमाई भी लगातार बढ़ रही है. इस वजह से विदेशी निवेशक (FIIs) इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. यह दर्शाता है कि उन्हें इस क्षेत्र की भविष्य की संभावनाओं पर भरोसा है. आइए, तीन ऐसी रक्षा कंपनियों के बारे में जानते हैं, जिनमें विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) Bharat Electronics Limited

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक सरकारी कंपनी है. यह भारतीय सेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है. यह रडार, संचार प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण, एवियोनिक्स और मिसाइल सिस्टम जैसे प्रोडक्ट बनाती हैॉ. यह कंपनी भारत के रक्षा क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण है. BEL का मार्केट कैप 2,88,553 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 404.15 रुपये है. मार्च 2025 में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 17.55 फीसदी थी. यह जून 2025 में बढ़कर 18.56 फीसदी हो गई. यानी, उनकी हिस्सेदारी 1.01 फीसदी बढ़ी है. यह दिखाता है कि विदेशी निवेशक BEL पर भरोसा कर रहे हैं. कंपनी ने पिछले 5 साल में 1102 फीसदी रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़े: 21 जुलाई को लिस्ट होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; GMP 162 रुपए के पार, लिस्टिंग पर 28% मुनाफे के संकेत

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) भी एक सरकारी कंपनी है. यह कोलकाता में भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के लिए जहाज बनाती है. यह युद्धपोत, गश्ती जहाज और अन्य नौसैनिक जहाज बनाती है. साथ ही, यह पुल और डेक मशीनरी जैसे इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट भी करती है. GRSE का मार्केट कैप 29,939 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 2,647.50 रुपये है. मार्च 2025 में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 3.85 फीसदी थी. यह जून 2025 में बढ़कर 5.33 फीसदी हो गई. यानी, उनकी हिस्सेदारी 1.48 फीसदी बढ़ी. यह विदेशी निवेशकों का GRSE में बढ़ते भरोसे को दिखाता है. कंपनी ने पिछले 5 साल में 1165 फीसदी रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का बंपर मौका, LIC, Hero MotoCorp समेत ये 76 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें पूरी लिस्ट

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Apollo Micro Systems Ltd)

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स एक हैदराबाद की कंपनी है. यह रक्षा, एयरोस्पेस और अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम बनाती है. यह मिसाइल नियंत्रण सिस्टम, रडार, नेविगेशन, संचार और एवियोनिक्स उपकरण बनाती है. यह कंपनी DRDO, ISRO और भारतीय सेना के लिए महत्वपूर्ण उपकरण बनाती है. इसका मार्केट कैप 5,430 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 179.70 रुपये है. मार्च 2025 में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 0.93 फीसदी थी. यह जून 2025 में बढ़कर 7.16 फीसदी हो गई. यानी, उनकी हिस्सेदारी 6.23 फीसदी बढ़ी. कंपनी ने पिछले 5 साल में 1384 फीसदी रिटर्न दिया है.

डेटा सोर्स: BSE, Groww

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर