Sun Pharma, Wockhardt, Maruti, Polycab, Yes Bank और Waaree Energies में जबरदस्त हलचल
शेयर बाजार में शुक्रवार को कई बड़े स्टॉक्स सुर्खियों में रहे. फार्मा सेक्टर में Sun Pharma और Wockhardt के शेयरों में हलचल दिखी. Cipla भी खबरों में रहा. ऑटो सेक्टर में Maruti और M&M-Tata Tech पर निवेशकों की पैनी नजर रही. Polycab के शेयरों में तेज मूवमेंट दर्ज किया गया. बैंकिंग सेक्टर में Yes Bank और Paytm से जुड़ी खबरों ने कारोबारियों का ध्यान खींचा. एनर्जी सेक्टर की कंपनी Waaree Energies भी मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम के कारण चर्चा में रही. JSW Steel, Swiggy और Indigo जैसे स्टॉक्स पर भी बाजार की नजर रही. डिफेंस और टेलीकॉम स्टॉक्स में भी उतार-चढ़ाव जारी रहा. कुल मिलाकर शुक्रवार को बाजार में फार्मा, ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी, स्टील, डिफेंस और टेलीकॉम जैसे कई सेक्टरों में निवेशकों की सक्रियता देखने को मिली, जिससे कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहा. ऐसे में चलिए समझते हैं वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी.