Supreme Court से आई बड़ी खबर, Vi के शेयर टूटे, सरकार क्यों नहीं कर पा रही फैसला?

Vodafone Big Update: Vodafone Idea के 6 फीसदी टूटकर 15 रुपये के करीब आ गए है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की AGR (Adjusted Gross Revenue) से जुड़ी याचिका पर सुनवाई को टाल दिया है. यह मामला 2016-17 तक के अतिरिक्त AGR बकाये को खत्म करने से जुड़ा है. जबकि कंपनी का कहना है कि उस अवधि के बाद का AGR बकाया पहले ही चुकाया जा चुका है. वहीं पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने साफ किया था कि उसे Vodafone Idea की याचिका पर आपत्ति नहीं है, लेकिन कोई ठोस हल जरूरी है क्योंकि सरकार खुद भी कंपनी में हिस्सेदार है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि इस मामले में जल्द अंतिम फैसला होना चाहिए ताकि अनिश्चितता खत्म हो सके. सुनवाई टलने की वजह से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई और शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली. इसने टेलीकॉम सेक्टर पर भी दबाव बढ़ाया है. आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.