भारतीय शेयर बाजार: महंगा या मौका, जानें मार्क फैबर और मॉर्गन स्टेनली ने क्या दी टिप्पणी
भारतीय शेयर बाजार इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. एक तरफ मशहूर निवेशक मार्क फैबर कहते हैं कि भारतीय बाजार “बेहद महंगा” हो गया है. उनके मुताबिक, कुछ चुनिंदा शेयरों में अब भी दम हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर उभरते हुए बाजारों में कहीं और बेहतर मौके दिख रहे हैं. दूसरी ओर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सेंसेक्स के लिए जून 2026 तक 89,000 का लक्ष्य रखा है, और अगर बाजार ने जोर पकड़ा तो यह 1 लाख का आंकड़ा भी छू सकता है! आइए, इस रोचक कहानी को और करीब से देखें.
मार्क फैबर की चेतावनी
मार्क फैबर, जिन्हें निवेश की दुनिया में “डॉ. डूम” के नाम से भी जाना जाता है, ने भारतीय शेयर बाजार को आगाह किया है. उनके अनुसार, भारतीय स्टॉक्स की कीमतें आसमान छू रही हैं, और निवेशकों को अब अन्य उभरते बाजारों (जैसे दक्षिण-पूर्व एशिया या लैटिन अमेरिका) में सस्ते और आकर्षक विकल्प तलाशने चाहिए.