50% सस्‍ता मिल रहा ये स्‍टॉक, व‍िजय केड‍िया का है मोटा दांव!

अगर आप भी Stock Market में न‍िवेश करते हैं और Stock Buy, Stock Sell करना पसंद है तो आज जिस Share के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वो आपको अभी करीब 50% ड‍िस्‍काउंट पर मिल जाएगा और खास बात ये है क‍ि इसमें Ace Investor Vijay Kedia का लंबे समय से भरोसा है और Vijay Kedia Portfolio में इस कंपनी के 18 लाख शेयर हैं. एक और खास बात ये क‍ि कंपनी को सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL से एक बड़ा ऑर्डर भी मिला है जिसके बाद कंपनी के शेयर रॉकेट हो गए. अब आप सोच रहे होंगे क‍ि हम कौनसी कंपनी की बात कर रहे हैं?

भारत की सबसे बड़ी टेक सर्विस प्रोवाइजर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने बुधवार को घोषणा की कि उसे अपने 4जी मोबाइल नेटवर्क से संबंधित कार्यों के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 2,903.22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अग्रिम खरीद आदेश (एपीओ) प्राप्त हुआ है.

तो चल‍िए आपका सस्‍पेंस खत्‍म करते हैं और आपको इस कंपनी के बारे में भी बताएंगे? Vijay Kedia की ह‍िस्‍सेदारी के बारे में भी जानकारी देंगे और ये भी बताएंगे क‍ि BSNL ने क्‍या और क‍ितना बड़ा ऑर्डर द‍िया है-