इस शेयर ने 1 लाख को बनाया ₹45 लाख, कंपनी को मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, हाल ही में की सोलर सेक्टर में एंट्री!

इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है, जिसमें कंपनी को बड़ा काम मिला है. आज के ठीक 5 साल पहले अगर किसी ने इसमें 1 लाख लगाए होते तो उसकी वैल्यू 45 लाख के करीब हो गई होती. कंपनी ने बाड़मेर जिले में सोलर पावर प्लांट लगाकर सौर ऊर्जा उत्पादन के बिजनेस में भी कदम रखा है.

मल्टीबैगर स्टॉक्स Image Credit: Canva, Company Website

Multibagger Stocks: Refex Industries Limited को आंध्र प्रदेश पावर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड से 25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह काम तीन महीने में पूरा किया जाना है और इसमें थर्मल पावर प्लांट्स से निकलने वाले पॉन्ड ऐश (राख) का ट्रांसपोर्टेशन शामिल है. इससे पहले कंपनी को महाराष्ट्र की एक कंपनी से करीब 47 करोड़ रुपये का ऐसा ही ऑर्डर मिला था. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 38.82 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. सितंबर 2020 में शेयर BSE पर 8.51 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 4,745.24 करोड़ रुपये है. आज के ठीक 5 साल पहले अगर किसी ने इसमें 1 लाख लगाए होते तो उसकी वैल्यू 45 लाख रुपये के करीब हो गई होती.

सोर्स-NSE

कंपनी का प्रोफाइल

Refex Industries Limited (पहले Refex Refrigerants Limited) की शुरुआत 13 सितंबर 2002 को हुई थी. कंपनी का मुख्य बिजनेस है HydrofluoroCarbons (HFCs) गैसों को रीफिल करना. ये गैसें पर्यावरण-हितैषी हैं और ओजोन लेयर को नुकसान नहीं पहुंचातीं. इनका इस्तेमाल कार और घरों के एसी, फ्रिज और अन्य कूलिंग उपकरणों में होता है. कंपनी की शुरुआत 40MT प्रति माह क्षमता के साथ हुई थी. इसके अलावा, Refex ने 2011 में राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोलर पावर प्लांट लगाकर सौर ऊर्जा उत्पादन के बिजनेस में भी कदम रखा.

वित्तीय प्रदर्शन

शेयरों की चाल और वैल्यूएशन

इसे भी पढ़ें- इस IPO की लिस्टिंग ने निवेशकों को दिया झटका, लिस्ट होते ही रिटेल निवेशकों के ₹46,080 डूबे, मचा हाहाकार!

मल्टीबैगर रिटर्न्स

सोर्स-TradingView

Refex Industries ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न्स दिए हैं –

इसे भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड और FIIs ने घटाई हिस्सेदारी, 50% छूट पर मिल रहा शेयर, अब आया धमाकेदार अपडेट!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.