इस IPO की लिस्टिंग ने निवेशकों को दिया झटका, लिस्ट होते ही रिटेल निवेशकों के ₹46,080 डूबे, मचा हाहाकार!

निवेशकों को इस आईपीओ में आवेदन के लिए 1600 शेयरों के लॉट खरीदने थे. रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम दो लॉट खरीदने थे. यानी न्यूनतम 2,30,400 रुपये का निवेश करना पड़ा. इस लिहाज से 20 फीसदी डिस्काउंट लिस्टिंग के बाद 46,080 रुपये का नुकसान हुआ.

इस IPO ने किया निराश! Image Credit: Canva

Globtier Infotech IPO Listing: शेयर बाजार में मंगलवार, 2 सितंबर को Globtier Infotech के आईपीओ ने निवेशकों को निराश कर दिया. बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 72 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 20 फीसदी डिस्काउंट पर 57.60 रुपये पर हुई, जिससे निवेशकों को 46,080 रुपये का नुकसान हुआ है. यही नहीं, लिस्टिंग के तुरंत बाद ही शेयर गिरकर 5 फीसदी लोअर सर्किट 54.72 रुपये तक फिसल गया.

आईपीओ का रिस्पॉन्स

  • Globtier Infotech का 31.05 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस इश्यू निवेशकों की ओर से ठंडी प्रतिक्रिया मिली.
  • इस आईपीओ को कुल 1.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
  • रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.04 गुना भरा.
  • जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) का हिस्सा केवल 0.63 गुना सब्सक्राइब हुआ.
  • आईपीओ 25 अगस्त से 28 अगस्त तक खुला था और इसका अलॉटमेंट 29 अगस्त को फाइनल हुआ.
  • 30 सितंबर तक इसका GMP जीरो था.

इश्यू की संरचना

कंपनी ने शेयर 72 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर बेचे थे. इसमें 27.44 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 3.61 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था.

निवेशकों को लगा झटका

निवेशकों को इस आईपीओ में आवेदन के लिए 1600 शेयरों के लॉट खरीदने थे. रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम दो लॉट खरीदने थे, यानी न्यूनतम 2,30,400 रुपये का निवेश करना पड़ा. इस लिहाज से 20 फीसदी डिस्काउंट लिस्टिंग के बाद 46,080 रुपये का नुकसान हुआ.

IPO से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

विवरणजानकारी
इश्यू ओपनिंग डेट25 अगस्त 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट28 अगस्त 2025
इश्यू प्राइस₹72.00 प्रति शेयर
DRHPडाउनलोड DRHP
आईपीओ लिस्टिंगBSE SME
इश्यू टाइपफिक्स्ड प्राइस इश्यू
कुल इश्यू साइज₹31.05 करोड़
मार्केट मेकर के लिए रिजर्व₹1.61 करोड़
नेट इश्यू साइज₹29.43 करोड़
फ्रेश इश्यू₹25.83 करोड़
ऑफर फॉर सेल₹3.61 करोड़
फेस वैल्यू₹10 प्रति इक्विटी शेयर
प्रमोटर होल्डिंग (प्री IPO)99.87%
प्रमोटर होल्डिंग (पोस्ट IPO)71.39%
सोर्स-इंवेस्टरगेन

फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने में, कंपनी के कुछ कर्ज चुकाने में, और जनरल कॉरपोरेट कामों में करेगी.

इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया ने बेची हिस्सेदारी, फिर भी शेयर में ताबड़तोड़ तेजी! 52-वीक लो से 90% उछला स्टॉक

Globtier Infotech के बारे में

Globtier Infotech एक Managed IT और SAP Support Service Provider है, जो अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए कस्टमाइज्ड IT सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है और इसका BCP सेंटर बेंगलुरु में है. मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल्ड टीम की मदद से यह कंपनी क्लाइंट्स को भरोसेमंद और uninterrupted सपोर्ट देती है.

इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला ₹27030000000 का ऑर्डर, शेयरों में हलचल; 27% डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.