WhatsApp पर आए ऐसा मैसेज तो रहें सतर्क, शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर HR मैनेजर से 36 लाख की ठगी
नवी मुंबई में एक HR मैनेजर को शेयर ट्रेडिंग में हाई रिटर्न का लालच देकर ऑनलाइन ठगों ने ₹36.74 लाख की ठगी कर ली है. आरोपी खुद को SEBI-रजिस्टर्ड फर्म का प्रतिनिधि बताते थे. शुरुआती मुनाफा दिखाकर भरोसा जीता गया और बाद में वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
देश में शेयर बाजार में मुनाफे के सपने दिखाकर ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कभी फर्जी ट्रेडिंग ऐप तो कभी सेबी-रजिस्टर्ड होने का दावा करने वाले ठग, आम लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. ताजा मामला नवी मुंबई से सामने आया है जहां एक HR मैनेजर को शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर 36 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
कैसे ठगी को दिया गया अंजाम
पुलिस के मुताबिक, नवी मुंबई में रहने वाले एक HR मैनेजर को अगस्त 2025 में एक महिला का फोन आया जिसने खुद को SEBI-रजिस्टर्ड फर्म की प्रतिनिधि बताया. महिला ने शेयर बाजार में निवेश के जरिए हाई रिटर्न दिलाने का भरोसा दिलाया और पीड़ित को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया. इस ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग से जुड़े टिप्स और मुनाफे के स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे थे, जिससे पीड़ित का भरोसा और गहरा हो गया.
पहले दिलाया गया विश्वास
नवी मुंबई के नेरुल पुलिस स्टेशन के अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित को एक लिंक भेजा जिसे डाउनलोड करने के लिए कहा गया. शुरुआत में पीड़ित को करीब ₹50,000 का मुनाफा दिखाया गया जिससे उसका विश्वास पूरी तरह बन गया. इसके बाद अगस्त से सितंबर 2025 के बीच HR मैनेजर ने अलग-अलग किस्तों में कुल ₹36.74 लाख का निवेश कर दिया.
वहीं, जब पीड़ित ने अपने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की तो वह असफल रहा. बार-बार संपर्क करने के बावजूद आरोपियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसे एहसास हुआ कि वह एक ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है.
पुलिस ने शुरू कर दी जांच
नेरुल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ब्रह्मानंद नाइकवाड़ी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक विश्वासघात और साइबर फ्रॉड का केस दर्ज किया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ठगों ने किन बैंक खातों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया और क्या इस गिरोह के तार किसी बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े हैं. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अनजान कॉल, व्हाट्सऐप ग्रुप और फर्जी निवेश ऑफर्स से सावधान रहें और निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें.
Latest Stories
Q3 रिजल्ट के बाद DMart को मिला 2 ब्रोकरेज फर्म का साथ, शेयर बनेंगे रॉकेट! जानें दोनों के टारगेट प्राइस
Stocks to Watch: 12 जनवरी को ITC, NTPC, M&M, Vedanta सहित इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, हलचल तय
52 वीक हाई से फिसले Dixon Technologies समेत ये 5 शेयर, 56% डिस्काउंट पर हो रहे ट्रेड; मजबूत है फाइनेंस
