Smallcap और Midcap स्टॉक पर रिटेल निवेशकों का बड़ा दांव, FY26 में बढ़ाई हिस्सेदारी; 1 साल में शेयर ने दिया 68% तक रिटर्न
स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में FY26 के दौरान रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा से पता चलता है कि कई स्मॉलकैप कंपनियों में इंडिविजुअल निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. TD Power Systems, Avantel और V2 Retail जैसे शेयरों ने मजबूत रिटर्न दिए, जबकि कुछ शेयरों में गिरावट के बावजूद रिटेल भागीदारी बढ़ी है.
Indian stock market: भारतीय शेयर बाजार में स्मॉलकैप और मिडकैप सेगमेंट एक बार फिर निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बनता दिख रहा है. खासतौर पर FY26 के दौरान रिटेल निवेशकों ने चुनिंदा स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में जमकर दांव लगाया है, जिसका असर इन शेयरों की कीमतों में तेज उछाल के रूप में सामने आया है. दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ सामने आ रहे शेयरहोल्डिंग डेटा से पता चलता है कि इंडिविजुअल निवेशकों ने इन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 170 स्मॉलकैप कंपनियों में से 34 शेयर ऐसे निकले हैं, जहां रिटेल हिस्सेदारी लगातार बढ़ी है.
तेजी दिखाने वाले प्रमुख शेयर
FY26 के दौरान तेजी दिखाने वाले प्रमुख शेयरों में TD Power Systems ने सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है, जहां शेयर ने पिछले एक साल में 68 फीसदी की छलांग लगाते हुए 411 रुपये से बढ़कर 673 रुपये का स्तर छुआ. इस दौरान रिटेल हिस्सेदारी 15.92 फीसदी से बढ़कर 16.29 फीसदी हो गई.
Avantel के शेयर में 21 फीसदी की तेजी देखने को मिली और भाव 108 रुपये से बढ़कर 157 रुपये पहुंच गया, जबकि रिटेल हिस्सेदारी 36.70 फीसदी से बढ़कर 37.51 फीसदी हो गई. इसी तरह V2 Retail के शेयर में 33 फीसदी की बढ़त रही और भाव 1,707 रुपये से बढ़कर 2,200 रुपये पहुंच गया, जबकि रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 16.03 फीसदी से बढ़कर 16.68 फीसदी हो गई.
गिरावट के बावजूद बढ़ी रिटेल हिस्सेदारी
FY26 के दौरान कुछ ऐसे शेयर भी देखने को मिले हैं, जिनमें भारी गिरावट के बावजूद रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ती रही. Agarwal Industrial Corporation के शेयर में 40 फीसदी की गिरावट आई और भाव 974 रुपये से घटकर 719.20 रुपये पर पहुंच गया, लेकिन इस दौरान रिटेल हिस्सेदारी 18.06 फीसदी से बढ़कर 19.51 फीसदी हो गई.
इसी तरह CMS Info Systems में 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और शेयर 461 रुपये से फिसलकर 334 रुपये पर आ गया, जबकि रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 20.09 फीसदी से बढ़कर 21.23 फीसदी तक पहुंच गई. Five-Star Business Finance का शेयर 23 फीसदी टूटकर 723 रुपये से 507.60 रुपये पर आ गया, लेकिन रिटेल भागीदारी में तेज उछाल देखने को मिला और हिस्सेदारी 4.72 फीसदी से बढ़कर 7.41 फीसदी हो गई.
वहीं Jyoti Structures सबसे ज्यादा दबाव में रहा, जहां शेयर 57 फीसदी गिरकर 17 रुपये से 9 रुपये पर आ गया, इसके बावजूद रिटेल निवेशकों का भरोसा बना रहा और उनकी हिस्सेदारी 36.66 फीसदी से बढ़कर 40.94 फीसदी तक पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: IPO लाने की तैयारी में जुटी इस कंपनी ने सचिन तेंदुलकर को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर, जानें कब आएगा इश्यू
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Q3 रिजल्ट के बाद DMart को मिला 2 ब्रोकरेज फर्म का साथ, शेयर बनेंगे रॉकेट! जानें दोनों के टारगेट प्राइस
Stocks to Watch: 12 जनवरी को ITC, NTPC, M&M, Vedanta सहित इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, हलचल तय
52 वीक हाई से फिसले Dixon Technologies समेत ये 5 शेयर, 56% डिस्काउंट पर हो रहे ट्रेड; मजबूत है फाइनेंस
