IPO लाने की तैयारी में जुटी इस कंपनी ने सचिन तेंदुलकर को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर, जानें कब आएगा इश्यू

IPO की तैयारी में जुटी टेक्नो पेंट्स एंड केमिकल्स ने क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर को तीन साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी FY 2026–27 में DRHP दाखिल करने और ₹500 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. विस्तार के साथ कंपनी FY30 तक ₹2,000 करोड़ रेवेन्यू का लक्ष्य रखती है.

सचिन तेंदुलकर Image Credit: Canva & Techno Paints

आईपीओ की तैयारी में जुटी पेंट और केमिकल्स सेक्टर की कंपनी टेक्नो पेंट्स एंड केमिकल्स ने अपनी ब्रांड रणनीति को और मजबूत करते हुए क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने 10 जनवरी को इसका ऐलान किया. तीन साल के लिए हुई यह साझेदारी ऐसे समय पर सामने आई है, जब टेक्नो पेंट्स देशभर में विस्तार और पब्लिक इश्यू (IPO) लाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. सचिन जैसे ग्लोबल आइकन के जुड़ने से कंपनी को ब्रांड वैल्यू और भरोसे दोनों मोर्चों पर मजबूती मिलने की उम्मीद है.

क्यों बोले कंपनी के CEO

टेक्नो पेंट्स एंड केमिकल्स के चेयरमैन आकुरी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी कंपनी के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, “हम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं. विस्तार और आईपीओ जैसे अहम पड़ाव पर उनसे बेहतर ब्रांड एंबेसडर और ग्रोथ पार्टनर कोई नहीं हो सकता.” इससे पहले वर्ष 2023 में कंपनी ने अभिनेता महेश बाबू को दो साल के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था.

कब तक आएगा आईपीओ

आईपीओ की तैयारियों को लेकर चेयरमैन ने बताया कि कंपनी FY 2026–27 में DRHP दाखिल करने की योजना बना रही है और पूरे आईपीओ प्रोसेस को उसी वित्त वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है. टेक्नो पेंट्स इस पब्लिक इश्यू के जरिए करीब ₹500 करोड़ जुटाने की योजना पर काम कर रही है. वित्तीय मोर्चे पर कंपनी ने FY 2024–25 में ₹210 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया था, जो मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर ₹450 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. लंबी अवधि में कंपनी ने FY 2029–30 तक ₹2,000 करोड़ के रेवेन्यू टारगेट तय किए हैं.

कंपनी की प्रोफाइल

टेक्नो पेंट्स डेकोरेटिव, इंडस्ट्रियल और स्पेशलिटी पेंट्स के निर्माण में सक्रिय है और खास तौर पर स्पेशल टेक्सचर फिनिश और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स में इसकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. कंपनी के पास 3,000 से ज्यादा डेकोरेटिव पेंट शेड्स का पोर्टफोलियो है. हैदराबाद में इसका अत्याधुनिक R&D सेंटर और पासामीयलारम में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. फिलहाल कंपनी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, ओडिशा और चंडीगढ़ में मौजूद है और इस साल के अंत तक कई नए राज्यों में विस्तार की योजना है. साथ ही, 2026–27 में मिडिल ईस्ट मार्केट में कदम रखने की भी तैयारी चल रही है.