
Nifty Prediction 2025: आ गई बहुत बड़ी भविष्यवाणी, पैसे कर लो तैयार!
अक्टूबर 2024 से लगातार बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों (FIIs) ने अब भारतीय शेयर बाजार में फिर से भरोसा दिखाया है. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन्स में FIIs ने भारतीय शेयरों में $2 बिलियन से ज्यादा का निवेश किया है. NSDL के आंकड़ों के मुताबिक 15 से 21 अप्रैल के बीच उन्होंने $1.9 बिलियन डाले और NSE के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार 22 अप्रैल को ₹1,290 करोड़ की अतिरिक्त खरीदारी की गई.
इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ ट्रेड टॉक्स को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे चीन के प्रति ‘बहुत नरम’ रवैया अपनाएंगे और इंपोर्ट टैरिफ पहले जैसी ऊंची दरों (145%) तक नहीं पहुंचेंगी. इन्हीं उम्मीदों के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, क्योंकि निवेशकों को भरोसा है कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड तनाव कम हो सकता है.
More Videos

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?

अगले हफ्ते ये खबरें करेंगी बड़ा खेल! Ola Electric, Bajaj Finance, Reliance, Asian Paints, Oracle, Infosys पर क्या हैं अपडेट?

Stock Market | NSE | BSE | Market Outlook | क्या अगले हफ्ते भी बनी रहेगी बाजार में तेजी?
