SBI Funds का $1.2B Mega IPO! मार्केट में बिग रैली का संकेत?
आज के Business Bulletin में मार्केट की सबसे बड़ी खबर SBI Funds Management के Mega IPO प्लान की रही. भारत के सबसे बड़े एसेट मैनेजर SBI Funds ने 2026 में 1.2 बिलियन डॉलर का IPO लाने की तैयारी शुरू कर दी है. लगभग 12 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन के साथ यह IPO 2026 का सबसे बड़ा और सबसे हाई–प्रोफाइल मार्केट इवेंट साबित हो सकता है. उद्योग विशेषज्ञ इसे भारतीय Capital Market के लिए बड़ा मोड़ मान रहे हैं. इसी के साथ Global giant BlackRock ने भी भारतीय Market Outlook पर उत्साहजनक बयान दिया है कि भारत अगले 12 महीनों में Strong Rally के लिए तैयार दिख रहा है. यह संकेत FPI inflows और Equity participation दोनों में तेजी ला सकता है.
दूसरी ओर SAMCO ने भारत का पहला Momentum-Based Small Cap Fund लॉन्च किया है, जिससे Small Cap segment में नई गतिविधि की उम्मीद बढ़ गई है. Sensex और Nifty ने आज हल्की बढ़त के साथ स्थिर ट्रेडिंग सत्र दर्ज किया, जबकि Gold और Silver लगातार रिकॉर्ड हाई स्तरों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे Commodities में नई तेजी दिखाई दे रही है.