Sensex और Nifty हरे निशान पर बंद, कल कैसी होगी बाजार की चाल
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी 20 अगस्त को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 81,858 के स्तर पर और निफ्टी 25,050 पर बंद हुआ. आज के सत्र में ऑटो और IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली, जबकि बैंकिंग सेक्टर दबाव में रहा. कारोबार की शुरुआत में बाजार में हल्की गिरावट आई थी लेकिन दोपहर के बाद निवेशकों की खरीदारी से माहौल सुधर गया.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी ने बाजार को सहारा दिया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली. ऑटो सेक्टर में फेस्टिव डिमांड की उम्मीद और IT सेक्टर में ग्लोबल डील्स की खबरों ने तेजी को समर्थन दिया.
बैंकिंग सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग की वजह से दबाव दिखा लेकिन कुल मिलाकर बाजार की धारणा सकारात्मक रही. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कल यानी 21 अगस्त को भी बाजार का रुख ग्लोबल संकेतों, डॉलर की चाल और क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करेगा. अगर विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहती है तो बाजार में उतार चढ़ाव आ सकता है. वहीं घरेलू निवेशक सकारात्मक संकेतों के आधार पर खरीदारी जारी रख सकते हैं.