बाजार को अब 27 तारीख का इंतजार! अगले हफ्ते मार्केट का क्या होगा?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 22 अगस्त को सेंसेक्स 694 अंक गिरकर 81,307 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 214 अंक की गिरावट रही, ये 24,870 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट रही, 7 ऊपर बंद हुए. एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील सहित कुल 12 शेयरों में 1% से 2.5% तक की गिरावट रही. महिंद्रा, मारुति और BEL चढ़कर बंद हुए.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और केवल 8 में तेजी रही। NSE के मेटल इंडेक्स में 1.25%, PSU बैंकिंग में 1.12%, प्राइवेट बैंक में 1.06% और FMCG में 1.00% की गिरावट रही. मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर में मामूली तेजी रही.
ट्रंप के टैरिफ को लेकर चिंताओं ने प्रस्तावित जीएसटी सुधारों और एसएंडपी अपग्रेड के बारे में आशावाद को खत्म कर दिया है, क्योंकि अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लागू होने की 27 अगस्त की डेडलाइन नजदीक आ रही है.