शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर लेकिन मिडकैप फिसला
घरेलू शेयर बाजार सोमवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 58 अंक चढ़कर 80,598 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 12 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,631 पर रहा. वहीं, बैंकिंग शेयरों की मजबूती से निफ्टी बैंक 160 अंक उछलकर 55,342 पर पहुंच गया. हालांकि मिडकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 177 अंक फिसलकर 56,504 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 में 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जिससे निवेशकों की चौतरफा खरीदारी का असर सीमित रहा. सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो PSE और FMCG शेयरों पर दबाव बना रहा. वहीं, मेटल, तेल-गैस और एनर्जी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. इसके उलट, IT, बैंकिंग और फार्मा इंडेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली, जिसने बाजार को सपोर्ट दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल बाजार में मुनाफावसूली और ग्लोबल संकेतों के बीच उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. निवेशकों को सेक्टोरल रोटेशन पर नजर बनाए रखनी चाहिए.