जंग रुकने की आस में दौड़ेगा बाजार, जानें कल कैसी रहेगी मार्केट की चाल?

लगातार 6 हफ्तों की गिरावट के बाद, 11 अगस्त 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की. बीएसई सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंकों की छलांग लगाकर 80,600 के पार बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 24,500 से ऊपर बंद हुआ. पीएसयू बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली, जिसे घरेलू पॉजिटिव संकेतों और निवेशकों की घटती चिंताओं ने सपोर्ट किया. कॉरपोरेट नतीजों में मजबूती और एफआईआई के दोबारा निवेश ने भी रफ्तार बढ़ाई. क्या ये तेजी बरकरार रहेगी या यह सिर्फ शॉर्ट-टर्म उछाल है? पूरी खबर जानने के लिए वीडियो देखें…

पिछले सप्ताह निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग 1% की गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट का सिलसिला था, क्योंकि अमेरिकी टैरिफ और कम आय का दबाव था.

16 प्रमुख सेक्टर्स में से 15 में वृद्धि दर्ज की गई. पब्लिक सेक्टर के बैंक 2.2% की वृद्धि के साथ सबसे अधिक लाभ में रहे, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक में 2.4% की वृद्धि सबसे आगे रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज, जिसे सस्ते रूसी तेल आयात का लाभ मिला है, 1.4% बढ़ा. पिछले सप्ताह शेयर में लगभग 2% की गिरावट आई थी.

बाजार की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 15 अगस्त को अलास्का में रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक पर है, जिसका उद्देश्य यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करना है.