NSDL ने किया मालामाल, 3 दिन में 68% तक का रिटर्न
National Securities Depository Limited यानी कि NSDL IPO ने Share Market में धूम मचा रखी है. NSDL IPO Listing भले ही सिर्फ 10% प्रीमियम पर हुई लेकिन उसके बाद से NSDL Shares में तूफानी तेजी देखने को मिली है. ₹800 के इश्यू प्राइस वाला NSDL Share इस वक्त ₹1300 से भी ऊपर कारोबार कर रहा है यानी कि निवेशकों को महज कुछ ही दिनों में 68% तक का रिटर्न मिल चुका है. इससे भी बड़ी बात NSDL में SBI जैसे निवेशकों को 7,800 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है और वो भी महज कुछ ही दिनों में. तो चलिए इस वीडियो में आपको डिटेल में बताते हैं कि 6 अगस्त को NSDL IPO Listing के बाद से अब तक निवेशकों को कितना मुनाफा हुआ है? कैसे NSDL IPO ने बैंकों यानी इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को मुनाफे का जैकपॉट दिया और किसे कितना फायदा हुआ. साथ ही आपको बताएंगे कि NSDL Shares पर मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और Lakshmishree Securities के Head of Research Anshul Jain की क्या राय है-