विदेशी निवेशकों की बिकवाली से हिला भारतीय शेयर बाजार, अगस्त में FPI ने निकाले हजारों करोड़
भारतीय शेयर का बाजार का हाल पिछले सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही भी बीत गई लेकिन बाजार की रौनक पहले की तरह नहीं लौटी है. इसका बड़ा कारण विदेशी निवेशकों की हो से हो रही बिकवाली है. दरअसल विदेशी निवेशक यानी FIIs पिछले कुछ सप्ताहों से भारतीय शेयर बाजार से बड़े स्तर पर बिकवाली कर बाजार से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुई कि विदेशी निवेशक इतने बड़े स्तर पर भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं. उससे भी बड़ा सवाल ये है कि ये बिकवाली कितने समय तक चलता रहेगा. दरअसल पूरा मामला FPI यानी फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स से जुड़ा हुआ है. इसने अगस्त में काफी बड़ी राशि निकाली की है. हालांकि, आज यानी सोमवार, 11 अगस्त को बाजार की चाल पुराने कारोबारी सत्रों से बेहतर थी. बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क हरे रंग में कारोबार करते हुए दिखे. इस पूरे मुद्दे की जानकारी के लिए आपको मनी9लाइव की इस वीडियो को पूरा देखना होगा. अभी देखें.