अनिल अंबानी पर फिर लटकी SEBI की तलवार!

SEBI ने रिलायंस म्यूचुअल फंड मामले में अनिल अंबानी और उनके बेटे पर शिकंजा कस दिया है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक, निवेश के फैसलों पर निजी फायदा लेने के लिए असर डाला गया था, जिसकी वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. अब इस मामले में ईडी (ED) भी जांच में जुड़ गई है, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका भी बढ़ गई है.

यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी सौंपा गया है, जो पहले से ही अंबानी की कंपनियों और यस बैंक के बीच हुए अन्य सौदों की जांच कर रहा है. पिछले महीने, ईडी ने कथित 3,000 करोड़ रुपये के लोन घोटाले की जांच के तहत समूह से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी.

अब बड़ा सवाल है – क्या अनिल अंबानी निवेशकों का पैसा लौटाएंगे? क्या ये मामला सिर्फ जुर्माने पर खत्म होगा या जेल तक बात पहुंचेगी? पूरी कहानी और इसका भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पर असर जानने के लिए Money9 का ये विस्तृत विश्लेषण जरूर देखें.