एक हफ्ते में 33% से 59% तक का दमदार रिटर्न, इन 5 स्मॉल-कैप स्टॉक्स ने निवेशकों की कराई बल्ले-बल्ले

पिछले हफ्ते बाजार में जबरदस्त तेजी रही और इसी माहौल में 5 छोटे लेकिन दमदार स्मॉल-कैप शेयरों ने निवेशकों को केवल 5 ट्रेडिंग दिनों में 33 फीसदी से 59 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया. सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के बीच कई स्टॉक्स वीकली टॉप गेनर्स बनकर उभरे. देखें लिस्ट

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. BSE सेंसेक्स 515.24 अंक (0.61 फीसदी) उछल कर 85,231.92 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 भी 115.75 अंक (0.45 फीसदी) बढ़कर 26,068.15 के स्तर पर पहुंच गया. इस तेजी के माहौल में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को उम्मीद से अधिक रिटर्न दिया. खास बात यह रही कि मात्र 5 ट्रेडिंग सेशंस में 5 स्मॉल-कैप शेयरों ने 33 फीसदी से लेकर 59 फीसदी तक शानदार रिटर्न देकर सभी को चौंका दिया. आइए इन टॉप परफॉर्मिंग शेयरों की विस्तार से जानकारी देते हैं.
1 / 6
Securekloud Technologies– पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा चमकने वाला शेयर रहा Securekloud Technologies. इस स्टॉक ने केवल पांच दिनों में 56.43 फीसदी की छलांग लगाई. अगर किसी निवेशक ने सप्ताह की शुरुआत में इसमें 3 लाख रुपये निवेश किए होते, तो हफ्ते के अंत तक यह रकम 4.55 लाख रुपये से भी ज्यादा हो जाती. यह एक स्मॉल-कैप कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 103.84 करोड़ रुपये है. तेजी के दौर में इस स्टॉक की ट्रेडिंग वॉल्यूम और निवेशकों की दिलचस्पी दोनों बढ़ी है.
2 / 6
Shanti Educational Initiatives– शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव्स का स्टॉक पूरे सप्ताह चर्चा में रहा. यह शेयर 59.09 फीसदी चढ़कर 110 रुपये से सीधा 175 रुपये तक पहुंच गया. यह कंपनी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी है, और वर्तमान समय में इसकी मार्केट कैपिटल 2,851.31 करोड़ रुपये के आस-पास है. पिछले हफ्ते इसमें मजबूत खरीदारी देखने को मिली, जिससे स्टॉक ने लगातार ऊपरी स्तरों पर मजबूती दिखाई.
3 / 6
Shreyas Intermediates– केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर ने पिछले सप्ताह निवेशकों को 53.79 फीसदी तक रिटर्न दिया. शुक्रवार को स्टॉक 11.16 रुपये पर बंद हुआ और कंपनी का कुल मार्केट कैप लगभग 79 करोड़ रुपये है. हाल के दिनों में इसमें लो-प्राइस स्टॉक्स में आने वाली रैली के चलते अच्छी तेजी देखने को मिली है.
4 / 6
Colorchips New Media– कलरचिप्स न्यू मीडिया का स्टॉक भी इस हफ्ते दमदार रहा. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4 फीसदी चढ़कर 21.50 रुपये पर बंद हुआ. इस स्मॉल-कैप कंपनी का मार्केट कैप करीब 37 करोड़ रुपये है. पिछले सप्ताह इस शेयर ने कुल 42.86 फीसदी का रिटर्न दिया, जो इसे वीकली टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल करता है.
5 / 6
Phaarmasia– Phaarmasia पिछले सप्ताह का पांचवां बड़ा गेनर रहा. इस स्टॉक ने सप्ताहभर में 33.33 फीसदी का रिटर्न दिया. कंपनी का मार्केट कैप 34 करोड़ रुपये है. शुक्रवार, 21 नवंबर के सत्र में यह शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट में बंद हुआ और कीमत 49.08 रुपये पर पहुंच गई. लो-फ्लोट स्टॉक्स में आने वाली रैली का फायदा इसे भी मिला है.
6 / 6