₹35 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, आ गई रिकॉर्ड और पेमेंट डेट; 5 साल में 900% से ज्यादा का रिटर्न

BSE स्मॉलकैप कंपनी TAAL Tech Limited ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 35 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी 2026 तय की गई है, जबकि डिविडेंड का भुगतान 5 फरवरी तक किया जाएगा. कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन से निवेशकों को लगातार रिटर्न मिल रहा है.

₹35 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, आ गई रिकॉर्ड और पेमेंट डेट; 5 साल में 900% से ज्यादा का रिटर्न
डिविडेंड का तोहफा
BSE स्मॉलकैप कंपनी TAAL Tech Limited ने अपने शेयरधारकों को एक तोहफा देने का ऐलान किया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 35 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह डिविडेंड उन निवेशकों को मिलेगा, जिनका नाम 16 जनवरी 2026 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होगा.
1 / 5
₹35 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, आ गई रिकॉर्ड और पेमेंट डेट; 5 साल में 900% से ज्यादा का रिटर्न
कब होगा डिविडेंड का भुगतान?
कंपनी ने यह फैसला 6 जनवरी 2026 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया था. TAAL Tech की शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है और इस डिविडेंड के तहत कंपनी कुल 10.90 करोड़ रुपये अपने शेयरहोल्डर्स में बांटेगी. डिविडेंड का भुगतान 5 फरवरी 2026 तक कर दिया जाएगा.
2 / 5
₹35 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, आ गई रिकॉर्ड और पेमेंट डेट; 5 साल में 900% से ज्यादा का रिटर्न
क्या है शेयर की कीमत?
गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भी 30 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था. यानी लगातार दूसरे साल शेयरहोल्डर्स को अच्छा रिटर्न मिल रहा है. मौजूदा समय में TAAL Tech का मार्केट कैप करीब 951 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 3,076.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है. 5 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 943 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 / 5
₹35 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, आ गई रिकॉर्ड और पेमेंट डेट; 5 साल में 900% से ज्यादा का रिटर्न
क्या है कंपनी का कारोबार?
TAAL Tech का पुराना नाम TAAL Enterprises Limited था. यह एक इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है, जिसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 50.80 फीसदी है. हालांकि, बीते 6 महीनों में शेयर करीब 11 फीसदी गिरा है. BSE पर शेयर का 52 हफ्ते का हाई 4,344 रुपये और लो 2,100 रुपये रहा है, जबकि इसमें 20 फीसदी की सर्किट लिमिट लागू है.
4 / 5
₹35 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, आ गई रिकॉर्ड और पेमेंट डेट; 5 साल में 900% से ज्यादा का रिटर्न
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
कंपनी के वित्तीय नतीजों की बात करें तो जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में TAAL Tech का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 47 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध मुनाफा 13.46 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इससे पिछली जून 2025 तिमाही में कंपनी ने 43.88 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 12.37 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जो इसके स्थिर प्रदर्शन की ओर इशारा करता है.
5 / 5