23 साल की उम्र में छोड़ी 1 करोड़ की नौकरी, IIT-IIM से पूरी की पढ़ाई, Sugar कॉस्मेटिक्स की है मालकिन – Money9live
HomeStart-upsLeft a job worth 1 crore at the age of 23, completed her studies at IIT-IIM, and is the owner of Sugar Cosmetics.
23 साल की उम्र में छोड़ी 1 करोड़ की नौकरी, IIT-IIM से पूरी की पढ़ाई, Sugar कॉस्मेटिक्स की है मालकिन
विनीता सिंह की कहानी दृढ़ता, धैर्य और सपनों को हकीकत बनाने की जीवंत मिसाल है. मात्र 23 साल की उम्र में उन्होंने एक निवेश बैंक से 1 करोड़ रुपये की नौकरी की पेशकश ठुकरा दी, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहती थीं. दो असफल स्टार्टअप के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने पति कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर Sugar Cosmetics की नींव रखी. आज यह ब्रांड भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कॉस्मेटिक्स कंपनियों में से एक है.
विनीता सिंह का जन्म 1983 में हुआ और वे दिल्ली में पली-बढ़ीं. उनके पिता AIIMS में बायोफिजिसिस्ट हैं. बचपन से ही उनमें बिजनेस का कीड़ा था. स्कूल के दिनों में वे अपनी सहेली के साथ मिलकर एक मैगजीन बनाती थीं और घर-घर जाकर उसे 3 रुपये में बेचती थीं. IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और IIM अहमदाबाद से MBA करने के बाद उन्हें हाई-पेइंग जॉब का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने इसे ठुकराकर उद्यमिता का रास्ता चुना. यह फैसला जोखिम भरा था, लेकिन यही उनकी दृढ़ता का पहला सबूत था.
1 / 5
विनीता की उद्यमिता की यात्रा आसान नहीं थी. पहले उन्होंने एक फैशन ई-कॉमर्स कंपनी शुरू की, जो फंडिंग और अनुभव की कमी से फेल हो गई. फिर 2011 में एक कंसल्टिंग फर्म शुरू की, लेकिन क्लाइंट्स न मिलने से वह भी बंद हो गई. इन असफलताओं से निराश होने के बजाय उन्होंने सीखा. अपनी बचत और पिता से ही लोन लेकर उन्होंने तीसरा वेंचर शुरू किया.
2 / 5
2012 में (प्रोडक्ट लॉन्च 2015 में) विनीता और उनके पति कौशिक ने Sugar Cosmetics शुरू किया. बूटस्ट्रैपिंग से शुरू हुई यह कंपनी भारतीय महिलाओं के लिए खास कॉस्मेटिक्स बनाती है, जो भारतीय स्किन टोन और मौसम के हिसाब से परफेक्ट हों. पहला प्रोडक्ट क्रेयॉन लिपस्टिक था, जो हिट हुआ. लेकिन बड़े ब्रांड्स से कंपटीशन कड़ा था. 2015 में पहली फंडिंग मिली, फिर Nykaa और Amazon से पार्टनरशिप.
3 / 5
कुछ ही सालों में Sugar भारत की सबसे तेज बढ़ती कॉस्मेटिक्स ब्रांड बनी. ऑफलाइन स्टोर्स खोले, स्किनकेयर और हेयरकेयर में एक्सपैंड किया, दुबई में इंटरनेशनल स्टोर लॉन्च किया. फंडिंग राउंड्स से करोड़ों जुटाए और हजारों रिटेल आउटलेट्स तक पहुंच बनाई. आज यह ब्रांड मिलेनियल्स की पहली पसंद है और महिलाओं के लिए बेस्ट वर्कप्लेस बनाने का सपना पूरा कर रहा है. विनीता की विजन ने इसे एक साम्राज्य बना दिया.
4 / 5
शार्क टैंक इंडिया पर जज के रूप में विनीता न सिर्फ निवेश करती हैं, बल्कि युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करती हैं. उनकी कहानी सिखाती है कि डरावने सपनों का पीछा करो, असफलता से डरो मत और पैशन को फॉलो करो. वे महिलाओं को एम्पावर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपना ब्रांड एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहती हैं जहां महिलाएं बेस्ट तरीके से काम कर सकें.