How To Register For RBI’s Digital Rupee Wallet: e₹ की बड़ी वापसी, इस बार RBI ने नहीं छोड़ी कोई कमी
भारत का डिजिटल रुपया (e-Rupee) दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) है, यानी यह फिजिकल कैश का डिजिटल रूप है. UPI जहां सिर्फ बैंक खातों के बीच पैसे ट्रांसफर करता है, वहीं डिजिटल रुपया खुद एक मुद्रा (currency) है, न कि भुगतान का माध्यम. इसका उद्देश्य डिजिटल भुगतान की सुविधा को नकद के भरोसे के साथ जोड़ना है. e-Rupee वॉलेट पूरी तरह RBI के नियंत्रण में और इन्क्रिप्शन तकनीक से सुरक्षित है, जिससे बैंकों या थर्ड पार्टी ऐप्स पर निर्भरता कम होती है. इससे नकद छपाई और प्रबंधन की लागत घट सकती है, लेकिन यूजर अपनाने, व्यापारी स्वीकार्यता और गोपनीयता जैसी चुनौतियां बनी हुई हैं. फिलहाल डिजिटल रुपया नकद का विकल्प नहीं, बल्कि पूरक माध्यम बनकर उभर रहा है और इसका भविष्य जनता के भरोसे पर निर्भर करेगा.