Direct to Mobile| TV होंगे बंद, YouTube का दबदबा खत्म, Data की जरूरत नहीं, फोन पलट देगा पूरा गेम!

भारत में मीडिया और एंटरटेनमेंट की दुनिया एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है. Direct to Mobile यानी D2M टेक्नोलॉजी के जरिए अब मोबाइल फोन पर बिना इंटरनेट और बिना डेटा खर्च किए लाइव टीवी और वीडियो कंटेंट देखा जा सकेगा. यही वजह है कि इसे टीवी और YouTube दोनों के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है. D2M तकनीक मोबाइल नेटवर्क की जगह ब्रॉडकास्ट सिग्नल के जरिए काम करती है, जिससे यूजर्स को डेटा पैक की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सरकार और टेक कंपनियां इस तकनीक को बड़े स्तर पर लागू करने की तैयारी में हैं. अगर यह सफल होती है तो ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी फ्री या बेहद सस्ते में कंटेंट मिलेगा. इससे केबल टीवी, DTH और यहां तक कि YouTube जैसे प्लेटफॉर्म का दबदबा कम हो सकता है. मोबाइल फोन ही टीवी बन जाएगा और कंटेंट देखने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा. आने वाले समय में D2M डिजिटल इंडिया के विजन को नई रफ्तार दे सकता है.

Short Videos