भारत में इंटरनेट क्रांति लाएगी एलन मस्क की Starlink! सरकार से मिली बड़ी मंजूरी
एलन मस्क की कंपनी Starlink लंबे समय से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी में थी. करीब दो साल पहले कंपनी ने भारत में लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, लेकिन मंजूरी नहीं मिली थी. अब भारत सरकार ने आखिरकार स्टारलिंक को इंटरनेट सेवा शुरू करने की आधिकारिक मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी कंपनी के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है और भारत के दूरदराज के इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है.
स्टारलिंक अपने सैटेलाइट्स के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करती है, जिससे उन इलाकों में भी कनेक्टिविटी मुमकिन होगी जहां अभी तक ब्रॉडबैंड नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है. भारत में आने के बाद Starlink का मुकाबला Jio Satellite, Airtel की OneWeb और BSNL जैसी कंपनियों से होगा. इस फैसले के बाद देश के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव आने की संभावना है.
अब देखना होगा कि Starlink भारतीय बाजार में कितनी तेजी से अपनी सेवाएं शुरू करती है और कैसे वह मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देती है. यह कदम भारत को डिजिटल रूप से और ज्यादा मजबूत बना सकता है.