असली या नकली मोबाइल चार्जर की पहचान में नहीं खाएंगे धोखा, ये तरीके आएंगे काम – Money9live
HomeTechhow to identify Real or Fake mobile charger easy tips to Instantly Recognize
असली या नकली मोबाइल चार्जर की पहचान में नहीं खाएंगे धोखा, ये तरीके आएंगे काम
मोबाइल चार्जर के अक्सर फटने की खबर आती है, लेकिन क्या आपको पता है ये असली और नकली की वजह से होता है. मार्केट में आजकल कई नकली चार्जर बिक रहे हैं. इसकी सही पहचान होना जरूरी है. तो कैसे करें इनकी पहचान, यहां देखें आसान तरीके.
आज के समय में नकली मोबाइल चार्जर बाजार में बड़ी मात्रा में बेचे जा रहे हैं. ये देखने में बिल्कुल असली जैसे लगते हैं, लेकिन इनमें खराब क्वालिटी के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं, जो फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं, ओवरहीटिंग करा सकते हैं और कई बार आग लगने तक का खतरा पैदा कर देते हैं. ऐसे में असली और नकली चार्जर पहचानना बेहद जरूरी है. यहां हम आपको 4 आसान तरीके बताएंगे, जिनसे आप तुरंत पहचान पाएंगे कि आपका चार्जर असली है या नकली.
1 / 5
पैकेजिंग की क्वालिटी जांचें – असली चार्जर मजबूत डिब्बे और ओरिजिनल सील के साथ आता है, जबकि नकली का डिब्बा कमजोर और प्रिंट फीका होता है. चार्जर पर लिखा मॉडल नंबर, वोल्टेज, ISI/BIS मार्क और कंपनी का नाम क्लियर होना चाहिए, हल्का या टेढ़ा-मेढ़ा प्रिंट नकली का संकेत है.
2 / 5
वजन भी देता है संकेत – असली चार्जर थोड़ा भारी होता है क्योंकि उसमें अच्छी क्वालिटी के ट्रांसफॉर्मर होते हैं, जबकि नकली हल्का और खाली सा महसूस होता है.
3 / 5
कीमत में अंतर – नकली चार्जर पहचानने के लिए कीमत भी देखें. अगर ब्रांडेड चार्जर जिसकी कीमत ₹1,000 है और आपको ₹200–₹300 में मिल रहा है, तो यह लगभग 99% नकली है.
4 / 5
चार्जिंग स्पीड और तापमान चेक करें – नकली चार्जर फोन को बहुत धीमे या बहुत तेजी से गर्म कर सकता है. जबकि असली चार्जर से फोन हीट नहीं होता है.