एयर प्यूरिफायर को 5 मिनट में कैसे करें साफ, ये है तरीका, सालों साल फिल्टर रहेंगे नए

पॉल्‍यूशन के बढ़ने और हवा की क्‍वालिटी खराब होने की वजह से आजकल लोग घरों में एयर प्‍यूरिफायर का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, लेकिन वो धूल-मिट्टी से जल्‍दी गंदा हो जाता है. जिससे फिल्टर जल्‍दी खराब होते हैं. इससे बचने के लिए कुछ टिप्‍स काम आ सकते हैं.

आजकल हर जगह पॉल्‍यूशन बढ़ता जा रहा है. जिससे हवा की क्‍वालिटी खराब होती जा रही है. दिल्‍ली-एनसीआर में तो सबसे खराब हालत है. इन जहरीली हवा से बचने के लिए कई घरों में एयर प्‍यूरिफायर यूज हो रहा है, लेकिन इसे कैसे साफ करना है, आज हम आपको बताएंगे.
1 / 4
एयर प्यूरिफायर बेहतर तरीके से काम करे इसके लिए फिल्टर का साफ होना जरूरी है. साफ फिल्टर मशीन पर लोड कम करता है. जिससे बिजली की बचत होती है, नहीं तो लोड बढ़ने के साथ हवा भी साफ नहीं आती है. प्‍यूरीफायर को सही रखने के लिए मशीन को दीवार से 1.5–2 फीट दूर रखें. बहुत लोग इसे दीवार या फर्नीचर से सटा देते हैं. इससे एयर इनटेक ब्लॉक होता है और फिल्टर तेजी से गंदा होता है.
2 / 4
एयर प्‍यूरिफायर की धूल को साफ करने के लिए हेयर ड्रायर का इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है. इसके लिए फिल्टर को बाहर निकालें. हेयर ड्रायर को Cool Mode पर करें. अब हवा को उल्टी दिशा में ब्‍लो करें. इससे मशीन की महीन धूल भी बाहर आ जाती है.
3 / 4
कभी-कभी फिल्टर में हल्की बदबू रह जाती है. इसे दूर करने के लिए एक बड़ा कंटेनर लें. उसके अंदर एक कटोरी में एक्टिवेटेड चारकोल रखें. फिल्टर को उसी कंटेनर में 12–24 घंटे रखें. इससे महक पूरी तरह न्यूट्रल हो जाएगी.
4 / 4