
Moody’s ने दे दी बड़ी वॉर्निंग! Tariff का पूरी दुनिया पर पड़ेगा बुरा असर!
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद से मची हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है…एक के बाद एक ऐलान और अब टैरिफ पर कुछ समय की रोक लगातार चर्चाओं में रही. इसी बीच ट्रंप के चीन को लेकर अलग रवैये ने कई तरह की ग्लोबल चिंताओं को जन्म दिया है. हालांकि अमेरिका की तरफ से टैरिफ पर कुछ समय के लिए रोक लगाई गई है लेकिन इसे वापिस नहीं लिया गया है…ऐसे में अमेरिका को टैरिफ पर लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है….क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज भी इस जंग में कूद गई है…मूडीज ने टैरिफ पर अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि इस टैरिफ वॉर से अमेरिका की मार्केट को बुरी तरह प्रभावित होगी… वही अमेरिका के इस कदम से लोगों का अमेरिकी मार्केट से भरोसा उठ सकता है…क्या है पूरी खबर और क्या है मूडीज की पूरी रिपोर्ट जानें सबकुछ इस वीडियो रिपोर्ट में
More Videos

चीन की इस चाल से फंस गई पूरी दुनिया! ट्रेड वॉर का सबसे ज्यादा फायदा ड्रैगन को हुआ?

Federal Court में Trump की हार, क्या अब भारत करेगा US में मुकदमा?

India US Trade War: अमेरिका की नई चाल, भारत के सामने क्या चुनौतियां
