China-America Deal से पहले World Bank ने भारत को क्या नसीहत दी, वीडियो में करें चेक
90 दिन के लिए अमेरिका और चीन एक-दूसरे से आयात किए जाने वाले सामान पर टैरिफ घटाने को सहमत हो गए हैं. इस समय चीन अमेरिका से आयात किए जाने वाले प्रोडक्ट पर 90 दिन के लिए 125 प्रतिशत की बजाय सिर्फ 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. जबकि अमेरिका भी चीन से इंपोर्ट होने वाले समान पर 90 दिन तक 145 प्रतिशत के बजाय 30 प्रतिशत टैक्स लेगा. लेकिन भारत के पास अभी चीन के सप्लाई चेन में होने वाले बदलावों के लाभ उठाने के लिए पांच साल बचे हैं.वर्ल्ड बैंक ग्रुप के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा इस समय भारत के पास अपनी समस्या को देखने और उन्हें बदलने के तरीके के बारे में सोचने का एक मौका है ताकि उनको उभरते व्यापारिक माहौल से लाभ उठाने का मौका मिल सकें. असली समस्या ये है कि भू-राजनीति और टैरिफ के इर्द-गिर्द होने वाली बातचीत ने बाजारों में अनिश्चितता और अस्थिरता की एक स्थिति पैदा कर दी है.