हॉलीवुड को बचाने के लिए ट्रंप का नया जुगाड़, विदेशी फिल्मों पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ
डोनाल्ड ट्रम्प ने हॉलीवुड को बचाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की और अन्य देशों पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री को कमजोर करने का आरोप लगाया. ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अमेरिका में मूवी इंडस्ट्री तेजी से मर रही है. दूसरे देश हमारे फिल्म मेकर्स और स्टूडियोज को लुभाने के लिए तरह-तरह के लालच दे रहे हैं. हॉलीवुड और अमेरिका बर्बाद हो रहे हैं. ट्रंप ने इसे दूसरे देशों की साजिश बताया. साथ ही देश के लिए खतरा कहा.
उन्होंने आगे कहा कि देश के हित को ध्यान में रखते हुए वे वाणिज्य विभाग और यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव को आदेश देते हैं कि वे तुरंत विदेशी धरती पर बनी हर फिल्म पर, जो हमारे देश में आती है, 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करें. हम चाहते हैं कि फिल्में फिर से अमेरिका में बनें. हॉलीवुड को बचाने की ट्रंप की ये कोशिश कितनी रहेगी कारगर, ये जानने के लिए देखिए वीडियो.