Car Sales | Car Dealer Crisis : डीलर्स के पास 6 लाख Cars का स्टॉक, जानें पहले से भर चुके कंपनसेशन सेस का क्या होगा?
ग्राहकों के लिए भले ही Cars सस्ती हो रही हैं लेकिन Car Dealers का इस पूरे मामले में करीब-करीब ₹2500 Crore फंसा हुआ है यानी कि उन्हें इस रकम का नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है. जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद पुराने कंपनसेशन सेस का प्रावधान खत्म हो गया है. लेकिन आज भी डीलर्स के पास अपने इलेक्ट्रॉनिक क्रेडिट लेजर्स में बड़ी मात्रा में वैध सेस बकाया पड़ा हुआ है. मौजूदा कानून के तहत, अब जब नया सेस लागू नहीं होगा तो ये बैलेंस CGST/SGST/IGST के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. 56वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में मोटर व्हीकल्स पर लगने वाला कंपनसेशन सेस जीएसटी दरों में मिला दिया गया है. इसका मतलब है कि अब आगे से कोई नया सेस लागू नहीं होगा. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या Car Dealers की ये ₹2500 cr. की आफत Cheap Cars का सपना तोड़ देगी? तो चलिए इस मुद्दे पर डिटेल में जानते हैं Money9 की इस वीडियो में-