Luxury Car Market में बड़ी राहत, GST कटौती से Mercedes-Benz और BMW की गाड़ियां लाखों रुपये सस्ती

22 सितंबर 2025 से लग्जरी कार मार्केट में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी. सरकार के नए GST नियम लागू होने के बाद Mercedes-Benz और BMW जैसी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम घटाने का ऐलान किया है. SUV सेगमेंट में Mercedes-Benz की GLA, GLC, GLE और GLS की कीमतों में लाखों रुपये की कमी होगी. वहीं Sedan कैटेगरी में A-Class, C-Class, E-Class और S-Class जैसे मॉडल अब पहले से ज्यादा किफायती हो जाएंगे. दूसरी ओर BMW ने भी अपने SUV मॉडल्स X1, X5 और X7 और Sedan मॉडल्स 2 Series, 3 Series और 5 Series की कीमतों में बड़ी कटौती की है. यह बदलाव सिर्फ लग्जरी कार खरीदारों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए अहम माना जा रहा है. GST रेट कट से बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है और इससे त्योहारी सीजन में ग्राहकों को भारी फायदा मिलेगा. जो लोग लंबे समय से लग्जरी SUV या Sedan खरीदने का सपना देख रहे थे, उनके लिए यह गोल्डन मौका साबित हो सकता है.