अब ई-रिक्शा में भी मिलेगा NCAP जैसा सेफ्टी टेस्ट
भारत सरकार अब E-Rickshaw के लिए भी Bharat NCAP जैसे Safety Standards लाने की तैयारी कर रही है.. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बढ़ते सड़क हादसे और लाखों e-rickshaw drivers और पैसेंजर की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है… अभी देश में लगभग 30 लाख e-rickshaw सड़क पर दौड़ रहे हैं… ये सस्ते, eco-friendly और आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरत हैं.. लेकिन बिना सही सेफ्टी फीचर्स, यह हादसों का बड़ा कारण बन सकते हैं.. जानिए कैसे नए Safety Rules से बदल जाएगी E-Rickshaw Industry और क्या फर्क पड़ेगा कंज्यूमर और ड्राइवर की जिंदगी पर? पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो #MeenuSharma on #money9