छोटी कारों का धमाल, नवरात्री के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ बिक्री!
22 सितंबर को देशभर के कार शोरूम में खूब रौनक देखने को मिली. Navratri के पहले दिन ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी और हजारों कारें बिक गईं. इस बिक्री में दो बड़े कारण रहे. पहला, सरकार ने GST में बदलाव कर कार टैक्स घटा दिया. इससे ग्राहकों की खरीदारी क्षमता बढ़ी और छोटे और मिड-साइज कारों की मांग में इजाफा हुआ.
दूसरा, त्योहारों का सीजन चल रहा था. लोग Navratri और आने वाले Diwali के लिए नई गाड़ियां खरीदने के लिए उत्साहित थे. Maruti Suzuki, Hyundai, Tata और Kia जैसी कंपनियों की कारों की बिक्री ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. Small Car Segment में Alto, WagonR और i10 जैसी कारों की मांग सबसे अधिक रही.
विशेषज्ञों का कहना है कि GST कट और त्योहारों का मिश्रण कार बिक्री को और आगे बढ़ा सकता है. ग्राहकों के लिए यह सही समय था नई गाड़ी खरीदने का. Dealerships ने भी विभिन्न ऑफर्स और फाइनेंसिंग विकल्पों के जरिए बिक्री को बढ़ावा दिया. कुल मिलाकर यह दिन कार इंडस्ट्री के लिए बेहद सफल साबित हुआ.