Festive Season Car Discount: 22 सितंबर से पहले कार खरीदने पर मिलेगा भारी फायदा
भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां और डीलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर्स लेकर आ रहे हैं. इस बार कार डीलर्स ने 22 सितंबर से पहले कार खरीदने वालों के लिए भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है. अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके बजट के लिए फायदेमंद हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक कई ब्रांड्स इस अवधि में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और फाइनेंसिंग पर खास स्कीम्स दे रहे हैं. कुछ डीलर्स तो इंश्योरेंस और एक्सेसरीज पर भी छूट दे रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है और 22 सितंबर से पहले कार खरीदने पर ही इसका फायदा मिलेगा.
फेस्टिव सीजन में कारों की मांग हमेशा बढ़ जाती है और वेटिंग पीरियड भी लंबा हो जाता है. ऐसे में अगर ग्राहक अभी कार बुक कर लेते हैं तो न सिर्फ उन्हें डिस्काउंट का फायदा मिलेगा बल्कि डिलीवरी भी समय पर मिल सकती है.अगर आप अपने लिए नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बिल्कुल सही है.