Adani–Sahara प्रॉपर्टी डील पर सुप्रीम कोर्ट की रोक! 6 हफ्ते बाद होगी अगली सुनवाई
Adani–Sahara प्रॉपर्टी डील पर बड़ा अपडेट आया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 6 हफ्ते के लिए टाल दी है. Sahara Group ने अपनी 88 प्रॉपर्टीज Adani Group को बेचने की अनुमति मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने कहा कि पहले सरकार की राय जरूरी है. कोर्ट ने Ministry of Cooperation, Amicus Report, फेक डॉक्युमेंट्स की आशंका और कोऑपरेटिव सोसायटियों पर पड़ने वाले प्रभाव जैसे गंभीर मुद्दों का हवाला दिया है. इसी कारण सरकार से विस्तृत जवाब मांगा गया है. अब 6 हफ्ते बाद अगली सुनवाई होगी, जिसमें यह तय होगा कि 88 प्रॉपर्टीज की डील आगे बढ़ेगी या नहीं. इस फैसले से Adani–Sahara डील पर अनिश्चितता बढ़ गई है और सभी की निगाहें अगली सुनवाई पर टिकी हैं. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी आसान भाषा में समझते हैं. सात ही ये भी समझते हैं कि क्या है पूरा मामला ताकि ये समझ सके कि अदाणी और सहारा प्रॉपर्टी डील पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों रोक लगा दी.