America- Venezuela Conflict: जून 2026 तक $50/बैरल पर आ सकता है कच्चा तेल, क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद यह स्थिति भारत के लिए राहत लेकर आ सकती है. State Bank of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 6 महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में मौजूदा स्तर से करीब $12 प्रति बैरल तक गिरावट देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट का अनुमान है कि जून 2026 तक क्रूड ऑयल $50 प्रति बैरल के आसपास आ सकता है.

अगर ऐसा होता है, तो इसका सीधा फायदा भारत को मिलेगा, क्योंकि देश अपनी जरूरत का बड़ा हिस्सा आयात करता है. कच्चा तेल सस्ता होने से तेल आयात बिल घटेगा, रुपये पर दबाव कम होगा और महंगाई को काबू में रखने में मदद मिलेगी. सबसे अहम सवाल यही है कि क्या इसका फायदा आम लोगों तक पहुंचेगा. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर क्रूड लंबे समय तक सस्ता रहता है, तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नरमी की गुंजाइश बन सकती है। हालांकि, टैक्स स्ट्रक्चर और सरकारी फैसलों पर अंतिम असर निर्भर करेगा.