ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, ₹1.40 लाख तक जा सकती हैं कीमतें!
हाल ही में सोना लगातार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच रहा है और 30 सितंबर को एक बार फिर से रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज हुआ. फेस्टिव सीजन के दौरान यह तेजी और ज्यादा चर्चा में है क्योंकि ज्वैलर्स और आम ग्राहकों दोनों के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण बन रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो दिवाली तक सोने की कीमतें 1.40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं. सोने की बढ़त के पीछे ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितता, डॉलर इंडेक्स की कमजोरी, और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग जैसी वजहें जिम्मेदार हैं.
महंगाई और ब्याज दरों को लेकर भी बाजार में आशंका बनी हुई है, जिसकी वजह से निवेशक गोल्ड को एक सुरक्षित एसेट मानकर उसमें पैसा लगा रहे हैं. यही कारण है कि रोजाना सोने की कीमतों में नया रिकॉर्ड देखने को मिल रहा है. वीडियो में विस्तार से बताया गया है कि आगे निवेशकों के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए और क्यों सोना इस समय निवेश का अहम साधन बन गया है.