Vodafone Idea से बाहर निकलने की तैयारी में सरकार? AGR बकाया पर फैसले के बाद Vi में हिस्सेदारी बेचने पर मंथन
Vodafone Idea को लेकर सरकार के अगले कदम पर बड़ा संकेत मिला है. The Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट द्वारा Vodafone Idea के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दिए जाने के बाद सरकार कंपनी से बाहर निकलने की संभावनाओं पर विचार कर रही है. यह जानकारी 2 जनवरी 2026 को प्रकाशित रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है.
फिलहाल सरकार Vodafone Idea में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है. फरवरी 2023 में ब्याज से जुड़े AGR बकाये को इक्विटी में बदलने के बाद सरकार सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बनी थी. अब सरकार एक निजी निवेशक को लाने की संभावना भी टटोल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग समय पर दो बड़े कॉरपोरेट ग्रुप्स ने रुचि दिखाई थी, हालांकि हिस्सेदारी बिक्री के तरीके और समय को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. सरकार तभी बाहर निकलेगी जब इक्विटी की बिक्री मुनाफे में हो. यानी AGR बकाये पर राहत के बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति सुधरना इस फैसले की सबसे बड़ी शर्त होगी.