GST on Health Insurance: नहीं लगेगा कोई टैक्स, क्या सस्ता होगा आपका हेल्थ इंश्योरेंस

जीएसटी काउंसिल जल्द ही टैक्स दरों को कम करने पर अहम फैसला ले सकती है. अगर यह कदम उठाया गया तो रोजमर्रा की कई चीजें पहले से सस्ती हो जाएंगी. लेकिन सबसे बड़ा फायदा आम जनता को हेल्थ इंश्योरेंस पर मिल सकता है. दरअसल, काउंसिल के कई मेंबर्स का मानना है कि हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले जीएसटी को पूरी तरह खत्म कर दिया जाना चाहिए. फिलहाल इस पर 18% टैक्स लगता है, जिसकी वजह से लोगों की प्रीमियम लागत काफी बढ़ जाती है. अगर यह टैक्स हट जाता है तो हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम घट जाएगा और आम लोगों के लिए बीमा लेना पहले से आसान हो जाएगा. यह कदम एक ओर जहां बीमा की पहुंच बढ़ाएगा, वहीं दूसरी ओर लोगों पर इलाज के खर्च का बोझ भी कम करेगा. ऐसे में उम्मीद है कि काउंसिल का यह फैसला करोड़ों परिवारों को राहत पहुंचा सकता है.