Gold Investment का ये तरीका कितना कारगर, जानिए एक्सपर्ट की राय
गोल्ड के डिजिटल अवतार में आप कम बजट में भी गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं और इसका असर भी देखने को मिला है. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड और फंड ऑफ फंड जैसे इन्वेस्टमेंट्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुए हैं. इससे पता चलता है कि कई निवेशक डिजिटल गोल्ड में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. अक्षय तृतीया 2025 पर आप सोने में कैसे निवेश कर सकते हैं. मिराए एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स इंडिया के हेड ईटीएफ प्रोडक्ट एंड फंड मैनेजर सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने गोल्ड में निवेश से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं.
इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर सेंटीमेंट के बीच बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत 900 रुपये घटकर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड के फ्यूचर के लिए सबसे अधिक कारोबार वाला जून कॉन्ट्रैक्ट 1,639 रुपये या 1.71 फीसदी गिरकर 93,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 43.35 डॉलर या 1.31 फीसदी गिरकर 3,273.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. स्पॉट 1.83 फीसदी गिरकर 32.33 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई.