UPI पेमेंट में हुआ बदलाव, इतने समय में होगी ट्रांजेक्शन

मौजूदा समय में बहुत से लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं. अब जेब में कैश न हो तो भी कोई दिक्कत नहीं, बस फोन और UPI हो तो दिक्कत नहीं. एक शब्द में कहें तो पेमेंट सिस्टम में नई क्रांति आ गई है. लेकिन यहीं तक सीमित नहीं है, नए महीने यानी जून से इस UPI का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा. सभी ट्रांजेक्शन बस कुछ सेकेंड में पूरे हो जाएंगे.

NPCI द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार, सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले UPI API जैसे कि रिक्वेस्ट पे, रिस्पांस पे (डेबिट और क्रेडिट को कवर करना), और चेक ट्रांजेक्शन स्टेटस के लिए प्रतिक्रिया समय मौजूदा 30 सेकंड से घटाकर क्रमश 15 सेकंड और 10 सेकंड कर दिया गया है.

ये बदलाव रेमिटर बैंक, लाभार्थी बैंक और फोनपे और पेटीएम जैसे भुगतान सेवा प्रदाताओं (PSP) पर लागू होंगे. इसने इस बात पर भी जोर दिया कि तकनीकी बदलावों से तकनीकी गिरावट (TD) की दर स्वीकार्य सीमा से अधिक नहीं बढ़नी चाहिए. इसका मतलब है कि यूजर्स इस बारे में जल्दी से स्पष्टता प्राप्त कर सकते हैं कि उनका ट्रांजेक्शन सफल हुआ है या विफल.